Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Header Ad

//

Daily facts

latest

Russia (रूस) जाने से पहले जान लो ये बाते ।

  Russia देश जाने से पहले जान लो ।  यूरोप  और उत्तरी एशिया में फैले ट्रांसकॉन्टिनेंटल देश। यह दुनिया का सबसे बड़ा देश है; रूस का नाम आते ही ...

 Russia देश जाने से पहले जान लो ।

 यूरोप और उत्तरी एशिया में फैले ट्रांसकॉन्टिनेंटल देश। यह दुनिया का सबसे बड़ा देश है;

रूस का नाम आते ही सबसे पहले यादा आता है राज कपूर का वो गीत... मेरा जूता है जापानी, ये पतलून इंग्लिशतानी. सर पे लाल टोपी रूसी , फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी. बस यही नहीं रूस हमारे भारत का सबसे अहम सामरिक व आर्थिक साझेदार है. रूस जिसकी लाल टोपी से पूरी दुनिया कहीं न कहीं प्रभावित रही है.R

• Russia 52 % to 55 %  में सबसे ज्यादा लोग वाइन और बीयर 🍺 से मृत्यु होती है। 



• रूस में पुरुषों के मुकाबले स्त्रियां ज्यादा हैं। इसे तो एक अच्छी बात कह सकते हैं कि रूस नारी प्रधान देश है.

• रूस में आज भी कई छिपे-ढंके शहर हैं रुस के भीतर ऐसे कम-से-कम 15 शहर हैं जिन्हें पूरी दुनिया से छिपा कर रखा गया है.

• रूस में गंदी कारें चलाना अपराध है। अब वो सारे इंडियंस जो कभी उनकी कारों को नहीं धोते यह खबर खास उनके लिए ही है.

• हम सभी का पसंदीदा शब्द वोदका रूस से आया है...रूस में वोदका  का मतलब पानी होता है, अब आगे क्या बताया जाए.

• रूस में लोमड़ियां भी घरों में रहती हैं...अब ये बात तो डराने वाली है मगर सच है. साल 1959 से रूस में वैज्ञानिक लोमड़ियां पालते हैं.

• रूस का 77 फीसदी हिस्सा साइबेरिया है...जी हां, वही साइबेरिया जहां तापमान हमेशा माइनस में रहता है.

• मेट्रो यहां की लाइफलाइन है...भारत में तो मेट्रो का आगमन बहुत बाद में हुआ लेकिन रूस का मेट्रो सिस्टम अपने तरह का सबसे तेज ट्रांसपोर्ट है. यहां हर 90 सेकेंड में एक ट्रेन गुजर जाती है.

• फूल यहां शुभ संकेत नहीं...जहां पूरी दुनिया में फूल देना शुभ माना जाता है वहीं रूस में पुरुषो का महिलाओं को फूल देना शुभ नहीं माना जाता. फूलों को यहां अन्त्येष्टि से जोड़ कर देखा जाता है.


आपको ऐसे ही सभी देश के बारेमे जानने के लिए हमे फोलो करे।🙏🙏


No comments

If you have any dout , help , quary message me