Love hindi shayari 1. अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ जैसे कोई सुबह जुड़ी हो...
Love hindi shayari
1.
अच्छा लगता हैं तेरा
नाम मेरे नाम के साथ
जैसे कोई सुबह जुड़ी हो
किसी हसीन शाम के साथ ।
2.
आसान नहीं हैं ... उस शक्ख को समज पाना
जो जानता सबकुछ हो
पर खामोश रहे हर वक्त ।
3.
किसी के प्यार को पा लेना ही
मोहबत नहीं होती हैं।
किसी के दूर रहने पर उसको पल पल याद
करना भी मोहबत होती हैं।
4.
बात इतनी थी कि
तुम अच्छे लगते थे ।
अब बात इतनी बढ़ गई
कि तुम बिन कुछ अच्छा नई लगता ।
5
कुछ तो धड़क ता है ,
रूक रुक कर मेरे सीने मे
अब खुदा ही जाने
तेरी याद हे मेरा दिल ।
6.
आज उसे नजर पर देखा
तो यू लगा
जैसे प्यासे ने पानी पहली
बार पिया हो।
No comments
If you have any dout , help , quary message me